एक जुलाई से बेसिक स्कूलों में शिक्षकों को बुलाया जाएगा, साथ ही स्कूलों में वचरुअल क्लास, विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन होंगे दाखिले

कोरोना के चलते अभी विद्यार्थियों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। प्राइमरी व माध्यमिक स्कूलों में वचरुअल क्लासेज ही चलेंगी। एक जुलाई से सरकारी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों को बुलाया जाएगा। छह जुलाई से माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक व कर्मचारी ड्यूटी पर आएंगे। प्रवेश परीक्षा संभव नहीं होगी इसलिए विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में मेरिट के आधार पर ऑनलाइन दाखिले होंगे। यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में की गई बैठक में लिया गया।