69000 शिक्षक भर्ती में एसटी के योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने से उनके लिए
आरक्षित 1380 सीटों में से 1133 पद खाली रह गए हैं। परीक्षा में एसटी के
मात्र 270 अभ्यर्थी ही सफल पाए गए। इस कारण से बेसिक शिक्षा परिषद को उनके
लिए तय 1133 पदों को खाली रखने का निर्णय लेना पड़ा।
अब अभ्यर्थियों ने एसटी की खाली सीटों को एससी में परिवर्तित करके उसे समायोजित करने की मांग की है। एससी अभ्यर्थियों ने कहा कि आरक्षण नियमावली के अनुसार एसटी के अभ्यर्थी नहीं मिलने पर उस पद को एससी के अभ्यर्थियों से समायोजित किया जाता है। अभ्यर्थियों ने सरकार से खाली 1133 पदों को भरने के लिए दूसरी सूची निकालने की मांग की है।
अब अभ्यर्थियों ने एसटी की खाली सीटों को एससी में परिवर्तित करके उसे समायोजित करने की मांग की है। एससी अभ्यर्थियों ने कहा कि आरक्षण नियमावली के अनुसार एसटी के अभ्यर्थी नहीं मिलने पर उस पद को एससी के अभ्यर्थियों से समायोजित किया जाता है। अभ्यर्थियों ने सरकार से खाली 1133 पदों को भरने के लिए दूसरी सूची निकालने की मांग की है।