फर्जीवाड़ा करने वालों और पास कराए गए अभ्यर्थियों के नाम भी बताए गए हैं
एसटीएफ की एक टीम शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा गिरोह के सरगना डॉ. केएल पटेल से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है। इसी बीच एसटीएफ को कुछ ऐसी शिकायतें मिली, जिसमें कहा गया है कि प्रतापगढ़, मीरजापुर, जौनपुर और कौशांबी के कई ऐसे युवक हैं। इन युवकों ने शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में पैसा लेकर अभ्यर्थियों को पास कराया है। शिकायत में कथित रूप से फर्जीवाड़ा करने वालों और पास कराए गए अभ्यर्थियों के नाम भी बताए गए हैं।



एसटीएफ के अधिकारी इस संबंध में कुछ बोलने से कतरा रहे
एसटीएफ यह भी पता लगा रही है कि जिन युवकों के बारे में शिकायत मिली है, कहीं उनके तार डॉ. केएल पटेल अथवा उसके गिरोह के सदस्यों से तो नहीं जुड़े हैं। एक-एक शिकायत के आधार पर जमीनी हकीकत की पड़ताल की जा रही है। एसटीएफ के अधिकारी इस संबंध में कुछ बोलने से कतरा रहे हैं।

फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही है एसटीएफ