Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UP Shikshak Bharti News : फर्जीवाड़ा की जांच कर रही STF को चौंकाने वाली नई जानकारी मिली

प्रयागराज, जेएनएन। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले रैकेड में अन्य भी लोग हैं। फजीवाड़ा की जांच कर रही स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) को चौंकाने वाली कुछ नई जानकारी मिली है। पता चला है कि डॉ. केएल पटेल की तरह कुछ और भी शातिर शख्स हैं, जिन्होंने फर्जीवाड़ा किया है। कुछ अभ्यर्थियों से मिली शिकायत के बाद एसटीएफ ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

फर्जीवाड़ा करने वालों और पास कराए गए अभ्यर्थियों के नाम भी बताए गए हैं
एसटीएफ की एक टीम शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा गिरोह के सरगना डॉ. केएल पटेल से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है। इसी बीच एसटीएफ को कुछ ऐसी शिकायतें मिली, जिसमें कहा गया है कि प्रतापगढ़, मीरजापुर, जौनपुर और कौशांबी के कई ऐसे युवक हैं। इन युवकों ने शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में पैसा लेकर अभ्यर्थियों को पास कराया है। शिकायत में कथित रूप से फर्जीवाड़ा करने वालों और पास कराए गए अभ्यर्थियों के नाम भी बताए गए हैं।



एसटीएफ के अधिकारी इस संबंध में कुछ बोलने से कतरा रहे
एसटीएफ यह भी पता लगा रही है कि जिन युवकों के बारे में शिकायत मिली है, कहीं उनके तार डॉ. केएल पटेल अथवा उसके गिरोह के सदस्यों से तो नहीं जुड़े हैं। एक-एक शिकायत के आधार पर जमीनी हकीकत की पड़ताल की जा रही है। एसटीएफ के अधिकारी इस संबंध में कुछ बोलने से कतरा रहे हैं।

फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही है एसटीएफ 

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts