Breaking Posts

Top Post Ad

यूपी बोर्ड के 22,172 कॉलेजों की सूचनाओं में आंशिक बदलाव

 प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा-2021 की तैयारियों का पहला चरण पूरा हो गया है। परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए 22,172 कालेजों ने अपनी आधारभूत सुविधाओं की सूचनाओं में वेबसाइट पर आंशिक बदलाव किया है, जबकि 5,651 ने पिछले वर्ष की सूचना में कोई बदलाव नहीं किया है। यह समय सीमा पूरी हो गई है, अब जिलाधिकारी की ओर से गठित टीमें कॉलेजों का भौतिक सत्यापन कर रही हैं।



शासन ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए 25 नवंबर को केंद्र निर्धारण नीति जारी की थी। इसमें सभी कॉलेजों को आधारभूत सुविधाओं की सूचनाएं वेबसाइट पर पांच दिसंबर तक देने का निर्देश दिया गया था। बोर्ड के अनुसार करीब 22 हजार कॉलेजों ने सूचनाएं अपडेट करा दी हैं।

No comments:

Post a Comment

Facebook