लखनऊ: योगी सरकार ने दूसरे चरण में 36 590 चयनितो को नियुक्ति पत्र देने के साथ ही बेसिक शिक्षा परिषद में 69000 सहायक अध्यापक की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इस अवसर पर कहा कि सरकार ने 3:30 साल में 3:30 लाख युवाओं को नौकरी दे दी है। कोरोना की वैक्सीन लगने का काम शुरू होने के बाद सरकारी विभागों में भर्ती की प्रक्रिया को फिर से तेजी के साथ शुरू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में कहा कि एक समय था जब भर्तियों में भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद और भेदभाव का कलंक लगता था। 3:30 साल में प्रदेश सरकार ने इस छवि को पूरी तरह बदल दिया है। अब यूपी में योग्यता और मेरिट के आधार पर पूरी पारदर्शिता से भर्ती की जाती है