Breaking Posts

Top Post Ad

गोरखपुर: 69 हजार भर्ती के 473 नए शिक्षकों ने बीएसए दफ्तर में लगाई हाजिरी

 गोरखपुर। 69 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए दूसरे चरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नियुक्तिपत्र हासिल करने वाले 473 नए शिक्षकों ने सोमवार को बीएसए दफ्तर में हाजिरी लगाई। उन्हें बीएसए कार्यालय से फिलहाल जोड़ा गया। वे कुछ दिनों तक यहीं पर अपनी सेवाएं देंगे। जल्द ही उन्हें विद्यालय आवंटित कर दिए जाएंगे।



व्यवस्था के मुताबिक इन शिक्षकों को रोजाना सुबह 10 बजे तक बीएसए कार्यालय पहुंच जाना होगा। वहीं इनकी हाजिरी लगेगी। दोपहर तीन बजे फिर से हाजिरी रजिस्टर पर इनके दस्तखत होंगे और वे अपने घर जा सकेंगे। शनिवार को प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में सभी को नियुक्तिपत्र दिया गया था। नवनियुक्त 580 शिक्षकों को एक सप्ताह के अंदर कार्यभार ग्रहण करना है। इसके लिए बाकायदा बीएसए कार्यालय में तीन काउंटर बनाए गए हैं। 107 शिक्षक अभी कार्य भार ग्रहण नहीं कर सके हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से नए शिक्षकों को विद्यालय आवंटन होने से पूर्व प्रशिक्षण देने की भी योजना बनाई जा रही है। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारियों की अगुवाई में टीमों का गठन किए जाने पर मंथन चल रहा है।

No comments:

Post a Comment

Facebook