प्रयागराज : राजकीय माध्यमिक कालेजों में 298 प्रवक्ताओं की नियुक्ति के लिए उनसे आनलाइन विकल्प भरवाने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो रही है। चयनित अभ्यर्थी 15 दिसंबर तक कालेजों का विकल्प दे सकेंगे। 22 दिसंबर को उन्हें नियुक्ति देने की तैयारी है।
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने राजकीय माध्यमिक कालेजों के लिए पुरुष शाखा के 109 व महिला शाखा के 189 सहित कुल 298 लोगों का चयन किया है। सभी की आनलाइन नियुक्ति व पदस्थापन करने के आदेश जारी हुए हैं। मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला वेबसाइट शुरू करेंगी। अभ्यर्थी आठ से 15 दिसंबर तक कालेजों के विकल्प भर सकते हैं। असुविधा होने पर वे हेल्पलाइन नंबर 6387219859 पर कॉल या इसी नंबर के वाट्सएप पर अवगत करा सकते हैं।
0 Comments