अंबेडकरनगर: शिक्षकों ने सरकार पर जबरन न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) थोपे जाने का आरोप लगाया है। यूनिक टीचर्स इंपलाइज कमेटी के सदस्यों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में अंबेडकर प्रतिमा के पास बैठक कर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।
जिलाध्यक्ष शिवकुमार मौर्य की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में शिक्षकों ने कहा कि पुरानी पेंशन खत्म होने से उनकी सामाजिक सुरक्षा खत्म हो गई है। इससे 13 लाख कर्मचारी प्रभावित हो रहे हैं। वहीं उन्हें गुमराह करने के लिए न्यू पेंशन स्कीम लाया गया। इसमें कर्मचारियों को कोई लाभ नहीं है, बल्कि उन्हें घाटा ही उठाना पड़ेगा। बैठक में शिक्षकों ने कहा कि उन पर जबरन एनपीएस थोपा जा रहा है कोई भी शिक्षक नहीं अपनाना चाहता। सह संयोजक जगदीश प्रसाद ने कहा कि एनपीएस शेयर बाजार पर आधारित है। मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र सौंपा। सियाराम राजभर, निजामुद्दीन, राम अजोर, रामजीत, विनोद कुमार, रमापति गुप्ता, संतोष तिवारी, लालता प्रसाद, विजयबहादुर, कुलदीप आदि मौजूद रहे।
0 Comments