परिषदीय प्राथमिक स्कूलों की 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग की खाली रह गई 1133 सीटों को अनुसूचित जाति (एससी) में परिवर्तित करने की मांग को लेकर बेरोजगार ने सोमवार को प्रदर्शन किया। शिक्षा निदेशालय स्थित बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर पहुंचे एससी वर्ग के दर्जनों अभ्यर्थियों का कहना था कि भर्ती में आरक्षण नियमों की अनदेखी की जा रही है।
प्रदर्शनकारियों का तर्क था कि आरक्षण अधिनियम के अनुसार यदि किसी भर्ती में एससी या एसटी के पद रिक्त रह जाते हैं तो उन्हें यथास्थिति एससी या एसटी के अभ्यर्थियों द्वारा परिवर्तित कर भरा जा सकता है। सचिव प्रताप सिंह बघेल और उपसचिव अनिल कुमार की गैर मौजूदगी में अभ्यर्थियों ने कार्यालय में ज्ञापन दे दिया। अभ्यर्थी अमित कुमार ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, उनका धरना चलता रहेगा। धरना देने वालों में प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, दीप कुमार, विजय, दिलीप और संतोष आदि शामिल रहे।
0 Comments