रायबरेली : 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण में चयनित शिक्षकों को अब हर दिन स्काउट भवन में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। सोमवार को नियुक्ति पत्र लेकर बीएसए दफ्तर पहुंचे नवनियुक्त शिक्षकों के दस्तावेज लिए गए। इसके बाद उन्हें विद्यालय आवंटन होने तक हर दिन स्काउट भवन पहुंचने के निर्देश दिए गए।
जिले में 62 शिक्षकों की सूची जारी की गई थी। इसमें से 56 ने ही काउंसिलिंग में हिस्सा लिया। इस दौरान तीन के शैक्षिक दस्तावेज अधूरे मिले। इसके चलते उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया। 53 को कार्यभार ग्रहण करने के लिए बीएसए कार्यालय बुलाया गया था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटन होने तक शिक्षण की बारीकियां बताई जाएंगी। सभी को सुबह साढ़े नौ बजे से अपरान्ह तीन बजे तक रहना होगा। सहायक अध्यापक आरएन सिंह ने बताया कि 48 नवनियुक्त शिक्षकों ने दस्तावेज दिए हैं। सभी को उपस्थिति के बारे में बता दिया गया है। सहायक अध्यापक शिवनाथ यादव, डॉ. अभिषेक द्विवेदी, हर्षित यादव आदि मौजूद रहे।