69000 सहायक अध्यापक भर्ती:- पांच दिसंबर को ही आदेश और नियुक्ति पत्र

 प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती को पूरा होने में 24 माह का लंबा वक्त लगा है। संयोग यह है कि जिस तारीख को भर्ती का शासनादेश जारी हुआ है उसी तारीख को चयनितों को


नियुक्ति पत्र मिला है। ज्ञात हो कि भर्ती का शासनादेश पांच दिसंबर 2018 को जारी हुआ और अब पांच दिसंबर 2020 को अधिकांश चयनितों को नियुक्ति पत्र मिला है। कटआफ अंक विवाद की वजह से यह भर्ती दो चरणों में पूरी करनी पड़ी है। परिषदीय स्कूलों की इस भर्ती का शासनादेश आने के दूसरे दिन छह दिसंबर 2018 से ही आनलाइन आवेदन लिए गए। 22 दिसंबर को प्रक्रिया पूरी होते ही छह जनवरी 2019 को लिखित परीक्षा कराई गई।