Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्री-प्राइमरी स्कूल में पढ़ाएंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

 प्रयागराज : आंगनबाडी केंद्र अब प्री-प्राइमरी स्कूल के रूप में संचालित होंगे। इसके लिए बाल विकास संवा एवं पृष्टाहार विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मुख्य सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जाने लगा है। आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल व नर्सरी स्कूल की तरह विकसित करने का जिक्र नई शिक्षा नीति में है। इसी दिशा में प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना शुरू कराया है।


प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी कंद्रों को वर्ष 2021 से प्री स्कूल शिक्षा के रूप में संचालित करने की तैयारी में है। जिले में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्री स्कूल में पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाने लगा है। इस योजना के तहत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मुख्य संविकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चार दिवसीय प्रशिक्षण तीन दिसंबर को पूरा हो गया है। इसमें बच्चों को चित्र, कार्टून, कठपुतली के अलावा खेल-खेल में पढ़ाने का रोचक तरीका बताया जा रहा है। सभी ब्लॉक की दो-दे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व दो-दो मुख्य संविकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद करीब ४0 प्रशिक्षक आंगनबादडी कार्यकर्ता और संविकाएं सभी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण देंगी।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts