प्रयागराज : कोरोना संक्रमण के दौर में भी यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर परीक्षार्थियों की संख्या 56 लाख से अधिक हो गई है। ये परीक्षार्थी अगले महीनों में होने वाले इम्तिहान में शामिल होंगे। बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों को
अवसर देने के लिए नियमित अंतराल पर चार बार परीक्षा फार्म भरने की समय सीमा बढ़ाई। हालांकि अभी कक्षा नौ व 11 के लिए पंजीकरण का कार्य चल रहा है। पांच जनवरी तक पिछले वर्ष की अपेक्षा सिर्फ सात हजार परीक्षार्थी कम हैं, संभव है कि 10 जनवरी के बाद यह संख्या और बढ़ जाए। कृषि के परीक्षार्थी 11वीं कक्षा में ही बोर्ड परीक्षा देते हैं।यूपी बोर्ड ने बुधवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वालों की संख्या जारी की। सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि हाईस्कूल में छात्र 16,74,022 व छात्रएं 13,20,290 सहित कुल 29,94,312 हैं। वहीं, इंटर में छात्र 14,73,771 व छात्रएं 11,35,730 सहित कुल 26,09,501 हैं। दोनों परीक्षाओं में शामिल होने वालों की कुल संख्या 56,03,813 है। बोर्ड ने परीक्षा फार्म वेबसाइट पर अपलोड करने तथा कक्षा नौ व 11 में पंजीकरण कराने के लिए चौथी बार वेबसाइट खोली थी। 10वीं व 12वीं का कार्य पूरा हो गया है, जबकि कक्षा नौ व 11 का कार्य 10 जनवरी तक चलेगा।
पिछले वर्ष की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या में मामूली गिरावट है। लंबे समय तक स्कूल न खुलने से छात्र-छात्रएं विद्यालय नहीं आए। बीते सत्र में दोनों कक्षाओं में कुल 56,10,819 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फार्म भरा था। इस वर्ष यह आंकड़ा पीछे छूट सकता है।