बैंक देगा नो इयूज तभी रिलीव होंगे शिक्षक, बिना NOC शिक्षकों का रुक जाएगा अंतर्जनपदीय तबादला

 आजमगढ़। अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए पात्र पाए गए शिक्षकों-शिक्षिकाओं को पहले बैंकों का नो ड्यूज जमा करना होगा। नो ड्यूज के बाद ही शिक्षक अपने आवंटित जिलों के लिए रिलीव हो सकेंगे। बिना नो ड्यूज शिक्षकों का तबादला रुक जाएगा।



अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए जिले के 843 शिक्षकों का आवेदन अग्रसारित किया गया था। इसमें से 142 शिक्षक ऐसे थे जो विद्यालयों में तैनाती से निर्धारित समय तक अपनी सेवा पूरी नहीं कर सके थे। उनको सत्यापन के दौरान ही बाहर कर दिया गया था। कुल 701 शिक्षकों का आवेदन सत्यापित कर शासन को भेजा गया था। तबादले के लिए अर्ह होने के बाद अब शिक्षकों के सामने एक नया टास्क आ गया है। बिना नो ड्यूज जमा किए किसी भी शिक्षक-शिक्षिका को रिलीव नहीं किया जाएगा। हालांकि यह नियम पहले से लागू है। जिन्होंने ऋण लिया है अथवा नहीं लिया है, वे अपने बैंकों से नो ड्यूज सर्टिफिकेट के साथ ही रिलीविंग के लिए आवेदन करेंगे। बीएसए अम्बरीष कुमार ने बताया कि अभी अंतरजनपदीय स्थानांतरण की कोई लिस्ट नहीं जारी हुई है। पहले लिस्ट आएगी इसके बाद ही यह सारी प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।