Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

निजी मानदेय पर प्रधानाध्यापक ने की चौकीदार की नियुक्ति

 प्रतापगढ़:- 

मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह मांधाता में स्कूल की सुरक्षा हेतु पुरुष चौकीदार की नियुक्ति की गई है विद्यालय में लगे सोलर पैनल, सीसीटीवी कैमरा, वाईफाई, हाईटेक मशीन प्रोजेक्टर, कंप्यूटर, इनवर्टर व फर्नीचर आदि लाखों के सामानों की सुरक्षा हेतु राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद फरहीम ने अपने निजी खर्च से चौकीदार की नियुक्ति की है। चौकीदार को प्रति माह ?5000, का मानदेय, दो जोड़ी वर्दी तथा मौसम के अनुसार रहने की संपूर्ण व्यवस्था शिक्षक फरहीम के द्वारा व्यक्तिगत किया जाएगा यह नियुक्ति सोशल मीडिया पर विज्ञप्ति देकर आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर तथा 
साक्षात्कार तिथि 30 दिसंबर को संपन्न कराया गया। जिसमें कुल 17 आवेदन प्राप्त हुए थे। वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकता था जिसका बालक / बालिका मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह में पढ़ता हो। जिसकी समाजिक छवि अच्छी हो । चौकीदारी के साथ-साथ विद्यालय की स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने के साथ व्यवहार कुशल एवं मृदुभाषी व्यक्ति का चयन किया गया है विद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा साक्षात्कार के उपरांत गहन विचार विमर्श के पश्चात मनफूल पुत्र स्वर्गीय राम कुमार (अनुसूचित जाति) का चयन किया गया। चौकीदार मनफूल नववर्ष 1 जनवरी 2021 से प्रसन्नता पूर्वक अपना पद भार ग्रहण कर लिया। शैक्षणिक गतिविधियों के लिए क्षेत्र और विभाग में चर्चित इस विद्यालय में अभी तक बाउंड्रीवाल भी नही है इससे कई बार स्कूल में चोरी हो चुकी है जिसमे विद्यालय सम्पत्ति का काफी नुकसान हो चुका है विद्यालय को डिजिटल बनाने

में भी शिक्षक फरहीम ने काफी खर्च किया है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts