Advertisement

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती:- फाइल न भेजने पर जताई नाराजगी

 एलटी समर्थक प्रतियोगी मोर्चा के पदाधिकारियों ने मंगलवार को उप्र लोकसेवा आयोग पर प्रदर्शन किया। हिंदी व सामाजिक विज्ञान के सशर्त चयनितों की फाइल काउंसिलिंग के लिए शिक्षा निदेशालय न भेजने से अभ्यर्थी नाराज थे। उन्होंने आयोग की कार्यप्रणाली को प्रतियोगियों के विरुद्ध ठहराते हुए शीघ्र उचित कार्रवाई की मांग की।


मोर्चा संयोजक विक्की खान के मुताबिक आयोग के उपसचिव पुष्कर श्रीवास्तव ने हंिदूी व सामाजिक विज्ञान महिला वर्ग की फाइल तैयार होने और उन्हें इसी सप्ताह निदेशालय भेजे जाने की जानकारी दी है। दोनों विषयों के पुरुष वर्ग की फाइल भी 15 जनवरी तक भेज दी जाएगी।

UPTET news