जैसा कि आज दिनांक - 07 फरवरी को अपरान्ह - लगभग 12 बजे प्रयागराज के विकास खंड- कौड़िहार - II के प्रा. वि. टिकुरी में प्रदीप पाल, जय महाकाल एवं विश्व प्रकाश शर्मा जी व अन्य कई सक्रिय साथियों के नेतृत्व में
योगी सरकार में ग्रामोद्योग कैबिनेट मंत्री एवं योगी सरकार के प्रवक्ता श्री सिद्धार्थ नाथ जी का स्वागत एवं अभिनन्दन कार्यक्रम किया गया था, उक्त कार्यक्रम में माननीय मंत्री जी को प्रदेश के सभी पीड़ित शिक्षामित्रो की समस्या का समाधान करने के लिए एक मांग पत्र भी दिया गया, मंत्री जी ने हम सभी को यह भरोसा दिलाया कि आप सभी की समस्या का समाधान करने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है जोकि जल्द ही आप सभी को खुशी मिलेगी, फिलहाल हम सभी ने मंत्री जी से यह पूछने का प्रयास जरूर किया कि कब तक? और कैसी खुशखबरी मिलेगी? मंत्री जी ने इस पर कुछ भी स्पष्ट नहीं किए*?


