अंतर जनपदीय तबादले वाले शिक्षकों की तैनाती प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन होगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी आदेश के अनुसार 10 से 12 फरवरी तक पदस्थापन की कार्रवाई पारदर्शी तरीके से की जानी है। स्थानान्तरित होकर आने वाले शिक्षकों को गुणांक के आधार पर स्कूल चुनने का विकल्प दिया जाएगा।
उसके तत्काल बाद आवंटन आदेश जारी किया जाएगा। दरअसल पूर्व में पदस्थापन में भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी सड़क किनारे या शहर के करीब स्कूलों की लिस्ट जारी नहीं करते थे । शिक्षकों को दूर-दराज के स्कूलों में पोस्टिंग दे दी जाती थी और उसके बाद वे लंबे समय तक पसंदीदा स्कूल में तैनाती के लिए भटकते रहते थे।
इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने 69000 शिक्षक भर्ती से ही ऑनलाइन पदस्थान प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्रसंख्या के अनुसार स्कूलों में रिक्त पदों की सूचना प्रेरणा पोर्टल पर उपलब्ध है।