प्रयागराज : डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन) 2018 के चतुर्थ सेमेस्टर की द्वितीय पाली की परीक्षा में गुरुवार को अभ्यर्थी के वाट्सएप पर प्रश्न पत्र भेजने वाले का पता चल गया है। गिरफ्तार अभ्यर्थी को तो प्रश्न पत्र यहीं से मिला था, लेकिन जिसने भेजा वह उसे दूसरे जिले का है। कई नाम पता चले हैं जिनको सर्विलांस के माध्यम से ट्रेस किया जा रहा है। क्राइम ब्रांच की टीम भी कड़ी जोड़ने में लगी है।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कटरा में केंद्र व्यवस्थापक ने परीक्षार्थी विवेक कुमार जायसवाल निवासी मिश्रपुर थाना मेजा को पकड़ा था। उसके पास से बरामद मोबाइल में अंग्रेजी और हंिदूी के प्रश्न पत्र मिले थे जिसे कर्नलगंज पुलिस को सौंप दिए गए। पूछताछ में उसने बताया कि प्रश्न पत्र उसे लक्ष्मी टॉकीज चौराहे के पास एक युवक ने दिए थे। उससे जान पहचान है और वह यहीं का रहने वाला है। जब उसे प्रश्न पत्र मिले तो उसने साथियों को भी फारवर्ड कर दिए। जिसने प्रश्न पत्र भेजे थे, उसे कहां से मिला, इस बारे में कुछ नहीं बताया था। पुलिस ने कॉल डिटेल व वाट्सएप वाले नंबर खंगाले। कर्नलगंज पुलिस ने सर्विलांस सेल व क्राइम ब्रांच को डिटेल दी है। इंस्पेक्टर कर्नलगंज विनीत सिंह ने कहा कि कई के नाम और पते हाथ लगे हैं, दबिश दी जा रही है। जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।
घर छोड़कर भागे
जो नाम सामने आए हैं उनमें कुछ जिले के ही रहने वाले हैं। पुलिस जब इनके घर पहुंची तो पता चला कि घर पर नहीं हैं। जिस दिन विवेक पकड़ा गया था, उसी दिन से गायब है और मोबाइल भी स्विच ऑफ।