Advertisement

मंत्री ने किया परिषदीय विद्यालय का निरीक्षण, डॉ. सतीश द्विवेदी ने कक्ष संचालन व्यवस्था का लिया जायजा

 अम्बेडकरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग के मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने जौनपुर जाते समय सोमवार को अकबरपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुरगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आगामी दस मार्च से विद्यालयों में कक्षाओं के संचालन की व्यवस्था का जायजा लिया।

मंत्री के आगमन की सूचना से विभागीय अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने जिले की सीमा पर मंत्री की अगवानी की। विद्यालय के निरीक्षण के समय बीएसए अतुल कुमार सिंह भी मौजूद रहे । मंत्री के जनपद से होकर गुजरने की सूचना मिलने के बाद रास्ते में पड़ने वाले सभी विद्यालयों के शिक्षकों को अलर्ट कर दिया गया था निरीक्षण की जानकारी मंत्री ने खुद ही ट्वीट करके दी ।

UPTET news