शिक्षकों की पदस्थापना हेतु रिक्त विद्यालयों की सूची प्रकाशित करने की मांग

 झाँसी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद झांसी की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के फलस्वरूप दूसरे जिलों से आए शिक्षक शिक्षिकाओं की पदस्थापना के संबंध में चर्चा की गई।

अवगत है कि पिछले दिनों बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा एक जिले से दूसरे जिले हेतु शिक्षकों के स्थानांतरण की सूची जारी की है इसी क्रम में जनपद झांसी में बाहरी जनपदों से स्थानांतरित होकर आए लगभग 400 शिक्षकों ने मुख्यालय पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। 10 फरवरी 2020 से उनकी पदस्थापना विद्यालयों में किया जाना है किंतु शिक्षा विभाग झांसी द्वारा जनपद स्तर पर रिक्त विद्यालयों की कोई सूची अभी तक जारी नहीं की गई है इससे बाहर से आए सभी शिक्षक

शिक्षिकाओं में असमंजस की स्थिति व्याप्त है इसी बात को ध्यान में रखते हुए बैठक के माध्यम से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ झांसी के जिला अध्यक्ष श्री जितेंद्र दीक्षित एवं जिला महामंत्री चौधरी धर्मेंद्र सिंह सहित अनेक पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी झांसी से बैठक एवं पत्र के माध्यम से विद्यालयों की सूची शीघ्र प्रकाशित करने की मांग की है जिससे सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं उनके अभिभावकों में व्याप्त भ्रम की स्थिति दूर हो सके एवं शासन की मंशा अनुरूप काउंसिलिंग के माध्यम से बाहरी जनपदों से आए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को पूर्ण पारदर्शिता के साथ विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाए। बैठक में मृत्युंजय सिंह शिव कुमार पाराशर देवेश शर्मा मधु पासी नीरज नगाइच डॉ प्रियंवदा मिश्रा छाया निरंजन सोनिया बख्शी रमन प्रताप सिंह अनिरुद्ध रावत उमेश बबेले अब्दुल नोमान आनंद मोहन जितेंद्र त्रिपाठी भारत भूषण रविंद्र कुमार शैलेश जैन जितेंद्र सिंह मुकेश वर्मा रामराजा उमेश पाराशर मनोज वैद्य सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।