- बम्पर जॉब्स: यूपी में दो महीने में 94 हजार शिक्षकों की भर्ती के आदेश
- सरकारी प्राथमिक स्कूलों में 12460 शिक्षकों की नियुक्ति को हरी झंडी
- सरकार और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से थम रही उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों की सांसें
- 12460 को लेकर 11.04.2018 को GO जारी होने के बाद नियुक्ति तक की यात्रा, कांटे और सफल होने का मार्ग - AG
- CTET: हाईकोर्ट ने 4 माह के भीतर सीटेट(CTET) परीक्षा कराने का दिया निर्देश
- Shikshamitra: शिक्षामित्र मसले पर पीएमओ ने लिया संज्ञान, प्रदेश सरकार को समुचित हल करने का दिया निर्देश
याचिकाओं में कहा गया कि प्रदेश सरकार ने टीजीजी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को बीच में रद्द करते हुए सहायक अध्यापकों की भर्ती लोक सेवा आयोग के माध्यम से लिखित परीक्षा के द्वारा कराने का निर्णय लिया है।
इस मामले में कहा गया कि सरकार का यह निर्णय मनमाना, अतार्किक और राजनीतिक उद्देश्यों से लिया गया है। संशोधित नियमावली को भूतलक्षी प्रभाव से नहीं लागू किया जा सकता है। याचीगण ने 2016 में जारी विज्ञापन के तहत आवेदन किया था, जिसे सरकार ने रद्द कर दिया है।इससे पूर्व नियुक्तियां संयुक्त निदेशक शिक्षा के द्वारा क्वालिटी प्वाइंट मार्क्स के आधार पर की जा रही हैं। याचीगण ने पुराने नियम के तहत जारी विज्ञापनों में ही भर्ती के लिए आवेदन किया था।कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कहा कि भर्ती नियमावली में बदलाव करना सरकार का नीतिगत निर्णय है। क्वालिटी प्वाइंट मार्क्स के बजाए लिखित परीक्षा के जरिए भर्ती करने से बेहतर अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा।
समीक्षा अधिकारी के पोस्ट पर बढ़े पद
समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा-2017 में दो सौ से अधिक पद बढ़ाए गए हैं। पदों की संख्या बढ़कर सात सौ के आसपास हो गई है। आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा बीते आठ अप्रैल को ही आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए कुल पांच लाख 33 हजार 447 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें तीन लाख 40 हजार 121 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सूत्रों का कहना है कि आयोग को दो सौ से अधिक पदों के लिए अधियाचन मिला है और अब पदों की संख्या बढ़कर तकरीबन सात सौ हो गई है।
- न्यूनतम योग्यता टीईटी के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग में प्रोमोशन किये जाने जी मांग पर अनशन और प्रदर्शन जारी
- नियुक्ति के लिए वरिष्ठता आधार नहीं: सुप्रीमकोर्ट
- यूपी: सहायक अध्यापक के खाली पदों पर समायोजित नहीं होंगे शिक्षामित्र
- 72,825 शिक्षक भर्ती के बचे पदों पर समायोजन की मांग नामंजूर
- KVS Recruitment 2018: केंद्रीय विद्यालय में 5193 PGT, TGT, हेड-मास्टर और वाइस प्रिंसिपल पदों पर नियुक्ति
- 72,825 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया समाप्त , शिक्षामित्रों को अगली भर्ती में वरीयता देने का निर्देश