Breaking Posts

Top Post Ad

इलाहाबाद जनपद में, संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर, कल शिक्षा निदेशालय पर होगा शक्ति प्रदर्शन

*इलाहाबाद जनपद में, संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर, कल शिक्षा निदेशालय पर होगा शक्ति प्रदर्शन*:-
मित्रों, जब से माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे विरुद्ध में आया है.. प्राप्त जानकारी के क्रम में, अब तक तीन समायोजित शिक्षामित्रों ने आत्मा हत्या कर ली है... जो निरन्तर गतिमान है..
अभी तक योगी सरकार के द्वारा हमारे जीविका के सम्बन्ध में स्थायी रूप से, वैधानिक निर्णय न लिए जाने से प्रदेश के पौने दो लाख बेरोजगार शिक्षामित्र परिवार सड़क पर आ चुका है..
उक्त के क्रम में, *कल दिनांक -27 जुलाई को सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय, शिक्षा निदेशालय, इलाहाबाद में, प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक एक दिवसीय शक्ति प्रदर्शन /धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम... आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोशिएन व प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के संयुक्त बैनर तले.. संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर अन्य जनपदों की भांति रखा गया हैं*..
अतएव इलाहाबाद जनपद के समस्त बेरोजगार शिक्षामित्र भाई- बहनों से विनम्र आग्रह है कि उक्त स्थल पर निर्धारित समयानुसार पहुंचने का महान कष्ट करें.. जिससे योगी सरकार पर अन्य जनपदों की भांति अपने शक्ति प्रदर्शन के द्वारा दबाव बनाया जा सकें...
सधन्यवाद
आग्रहकर्ता
*मांडलिक मंत्री श्री शारदा शुक्ला व जिला अध्यक्ष श्री अश्वनी त्रिपाठी*
*आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोशिएन, जिला इकाई, इलाहाबाद*..
         एवं
*जिला संरक्षक श्री सुरेन्द्र पाण्डेय व जिला अध्यक्ष श्री वसीम अहमद*
*प्राथमिक शिक्षामित्र संघ, जिला इकाई, इलाहाबाद*
तथा दोनों संगठनों के *जिला व सभी ब्लाक स्तरीय के सभी पदाधिकारी गण*
नोट :- मौसम के मूड को देखते हुए छतरी अवश्य लायें, जिससे कदाचित वर्षा होने पर उक्त शक्ति प्रदर्शन में व्यवधान उत्पन्न न हो
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook