शिक्षामित्रों का गुस्सा फूटा, एक ने जान दी: संतकबीर नगर में बीएसए दफ्तर में शिक्षामित्रों ने लगाई आग

कोर्ट के आदेश का परीक्षण किया जा रहा है। फिलहाल आदेश का तत्काल प्रभाव से पालन होगा। शिक्षामित्रों से हमें सहानुभूति है। वह पठन-पाठन में पूर्व की तरह सहयोग जारी रखें। - अनुपमा जायसवाल, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार
संतकबीर नगर में बीएसए दफ्तर में लगाई आग
में शिक्षामित्रों ने धरना देकर विरोध जताया और मिनी पीएमओ का अनिश्चितकालीन घेराव करने की घोषणा की। बहराइच में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन हुआ। इससे एक किमी तक वाहनों की कतार लग गई। इस दौरान 7 शिक्षामित्र बेहोश भी हो गए। प्रतापगढ़, हरदोई, बरेली, सुलतानपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर और गोरखपुर समेत कई जिलों में भी प्रदर्शन की खबर है।

िवधिक िवकल्पों पर भी िवचार, प्रदर्शन जारी रहेगा : दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा है कि न्याय की मांग को लेकर गोरखपुर-बस्ती मंडल के शिक्षामित्र गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर पर, वाराणसी-इलाहाबाद मंडल के शिक्षामित्र वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यालय पर और देवीपाटल मंडल के शिक्षामित्र बहराइच में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल के आवास के बाहर धरना देंगे। िवधिक िवकल्पों पर भी िवचार िकया जा रहा है । 8पेज 10
बहराइच में प्रदर्शन के दौरान बेहोश हो गया िशक्षािमत्र
ही मौत हो चुकी है। अब परिवार में तीन बच्चे ही बचे हैं।

बाराबंकी में शिक्षामित्रों ने बुधवार से हड़ताल का ऐलान कर दिया। इससे जिले के करीब तीन सौ स्कूलों में ताले लटक गए। करीब तीन हजार शिक्षामित्रों ने कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला। इस दौरान फैजाबाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

संतकबीर नगर जिले में भी जमकर बवाल हुआ। डेढ़ हजार शिक्षामित्रों ने बीएसए ऑफिस में करीब एक घंटे तक खूब हंगामा किया। उन्होंने पथराव कर खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए और फाइलों में आग लगा दी। बीएसए माया सिंह और अन्य कर्मचारियों को जान बचाकर भागना पड़ा। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने हाईवे भी जाम कर दिया।

बनारस के ऐतिहासिक भारत माता मंदिर
सरकार से पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की मांग


लाख शिक्षामित्रों का समायोजन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हो गया रद• टीम एनबीटी, लखनऊ : असिस्टेंट टीचर के पद पर समायोजन रद होने से हताश शिक्षामित्रों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। मथुरा में एक महिला शिक्षामित्र ने जहर खाकर जान दे दी। संतकबीर नगर में बीएसए दफ्तर में तोड़फोड़ के बाद फाइलें जला दी गईं। इसके अलावा कई अन्य जिलों में शिक्षामित्रों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। कई जगह स्कूल भी बंद करवा दिए गए। शिक्षामित्रों ने योगी सरकार से सुप्रीम कोर्ट में जल्द पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की मांग की है। सरकार ने िशक्षािमत्रों से बातचीत के िलए अपर मुख्य सचिव बेिसक आरपी िसंह को अिधकृत िकया है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश मथुरा की एक शिक्षामित्र गायत्री देवी (36) ने बुधवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। परिवारीजन उन्हें अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गायत्री देवी के पति की कुछ साल पहले
बस्ती में बीएसए दफ्तर में तोड़फोड़ और आगजनी, प्रदेश भर में जोरदार प्रदर्शन


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines