सड़क पर उतरे शिक्षामित्र, मांगी इच्छा मृत्यु

कानपुर और आसपास के सभी जिलों में शिक्षा मित्र सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं, उनका कहना है कि इस फैसले से वे कहीं के नहीं रहे।
प्रदेश और केन्द्र सरकार से शिक्षा मित्र कानून बनाकर नौकरी देने की मांग कर रहे हैं, ऐसा न करने पर इच्छा मृत्यु की मांग की।

कानपुर, इटावा, महोबा, फर्रुखाबाद समेत कई जिलों में सुबह से हजारों की संख्या में शिक्षा मित्र सड़कों पर आ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय वायदा किया गया था कि कानून बनाकर शिक्षा मित्रों की नौकरी पक्की की जाएगी लेकिन सरकार बनने के बाद कुछ नहीं किया गया। अब वह सड़क पर आ गए हैं, शिक्षा मित्रों में आक्रोश बढञता जा रहा है और वे प्रदेश भर में बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।



sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines