BSA आफिस पर शिक्षामित्रों का जबरदस्त हंगामा, प्रदर्शन

समायोजन रद होने से नाराज शिक्षामित्र बुधवार को स्कूल नहीं गए। उन्होंने भारतमाता मंदिर की, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन-हंगामा किया।
वे जिला मुख्यालय भी पहुंचे और प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उनका कहना था कि उनकी रोजी-रोटी बरकरार रखने के लिए शासन कदम उठाए वरना वे आत्मघात जैसा कदम भी उठा सकते हैं। उत्तर प्रदेश प्राथ्मिक शिक्षामित्र संघ और आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले बड़ी संख्या में बीएसए कार्यालय पहुंचे। वे बीएसए जयकरन सिंह यादव के कक्ष के सामने जमीन पर बैठ गए। इस वजह से करीब एक घंटे तक बीएसए कार्यालय में अफरातफरी रही। कामकाज ठप रहा। जो लोग बीएसए कार्यालय के अंदर किसी काम से आए थे ,वे फंस गए। जो बाहर थे, अंदर नहीं आ सके। बड़ी संख्या में शिक्षामित्रों के पहुंचने की सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। धरना-प्रदर्शन के दौरान एक महिला शिक्षामित्र बेहोश हो गई। बाद में शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए को ज्ञापन सौंपा। भारत माता मंदिर में की बैठक भारत माता मंदिर में आयोजित बैठक में शिक्षा मित्रों ने कहा कि सर्वोच्च न्यायायलय के फैसले से उनके अस्तित्व पर संकट आ गया है। उनके सामने रोजगार की समस्या पैदा हो गई है। इतनी साल की सेवा के बाद कहां जाएं? सैकड़ो परिवार घोर निराशा में हैं। उन्होंने कहा कि सरकार समस्या पर सहानुभूति पूर्वक विचार करे। उन्होंने धमकी दी कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं हुआ तो आत्मघाती कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे। आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर ऐसोसिएशन की ओर से आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में शिक्षामित्र शामिल थे। उन्होंने आगे की रणनीति पर भी विचार किया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमरेंद्र दुबे ने की। जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले शिक्षामित्रों का एक समूह जिला मुख्यालय पहुंचा। यहां पर उन्होंने प्रदर्शन किया। बाद में मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन एसीएम (चतुर्थ) को सौंपा। शिक्षकों का नेतृत्व जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह और महामंत्री सुनील मौर्य ने किया। स्कूल नहीं गए शिक्षामित्र सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद शिक्षामित्र विद्यालय नहीं गए। अधिकतर स्कूलों में भी शिक्षकों की कमी रही। विद्यालयों में माहौल बदला हुआ था। सब जगह सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की चर्चा होती रही। सबकी नजर अब सरकार के अगले कदम पर टिकी हुई है। पीएम के जनसम्पर्क कार्यालय पर देंगे धरना शिक्षामित्रों ने आंदोलन की जो रणनीति बनाई है उसके तहत आज वाराणसी और मिर्जापुर मंडल के शिक्षामित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविंद्रपुरी कालोनी स्थित जनसम्पर्क कार्यालय पर धरना देंगे। उनका धरना अनिश्चितकालीन चलेगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines