Thursday, 27 July 2017

बेकाबू हुए शिक्षामित्र: रामपुर में बीएसए दफ्तर में की तोड़फोड़, घंटेभर शिक्षामित्रों के कब्जे में रहा हाईवे, सीएम योगी के होर्डिग फाड़े

जागरण संवाददाता, रामपुर : समायोजन रद्द होने से शिक्षामित्र भड़क गए। लखनऊ दिल्ली हाईवे जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। अगर किसी वाहन ने निकलने की कोशिश की तो शिक्षामित्र
उसके आगे लेट गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी की।
उनके होर्डिंग फाड़ दिए। बीएसए दफ्तर में भी तोड़फोड़ की। शिक्षामित्रों का गुस्सा देख कर्मचारी दफ्तर में ताले डालकर भाग खड़े हुए। एसडीएम और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और शिक्षामित्रों से वार्ता की। साथ ही ज्ञापन लेकर सरकार तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर शिक्षामित्रों का गुस्सा ठंडा हुआ।

शिक्षामित्रों के समायोजन को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है। इससे शिक्षामित्र भड़क गए। उनके तमाम संगठन एक मंच पर आ गए। बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे अंबेडकर पार्क के सामने लखनऊ दिल्ली हाईवे पर एकत्र हुए और जाम लगा दिया। सब तरफ के रास्ते बंद कर दिए। साइकिल सवार तक को निकलने नहीं दिया। ित शिक्षामित्र लगातार प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते रहे। एसडीएम और सीओ के समझाने पर वे शांत हुए। यहां से बीएसए दफ्तर पहुंचे तो वे फिर ित हो गए। हंगामा किया। कार्यालय में तोड़फोड़ की। मेज कुर्सी इधर उधर फेंक दीं। शीशे भी तोड़ दिए। सड़क पर लगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के होर्डिंग्स तक फाड़ दिए। शिक्षामित्रों का गुस्सा देख बीएसए दफ्तर के कर्मचारी ताले डालकर खिसक लिए। इस दौरान शिक्षामित्रों की पुलिस से भी जमकर नोकझोंक हुई। अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सर्वदानंद ने बताया कि एक गेट तोड़ा गया है। सुबूत एकत्र किए जा रहे हैं। उसके बाद ही कुछ किया जाएगा। शिक्षक नेताओं से भी वार्ता की गई है।जाैहर मार्ग पर मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ के होर्डिग्ां फाड़ते शिक्षा मित्र ’ जागरण’
>>सुप्रीमकोर्ट के फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतरे शिक्षामित्र
’>>घंटेभर शिक्षामित्रों के कब्जे में रहा हाईवे, सीएम योगी के होर्डिग फाड़े
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

0 Please Share a Your Opinion.: