वित्तविहीन शिक्षकों का सम्मेलन 4 दिसंबर को

एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ : माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा का महासम्मेलन 4 दिसंबर को राजधानी में होगा। इसमें वित्तविहीन शिक्षकों और कर्मचारियों को सम्मानजनक मानेदय दिलवाने के लिए आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। रविवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया।

शिक्षक विधायक संजय मिश्र, उमेश कुमार द्विवेदी और प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ के नेतृत्च में महासभा ने मोटरसाइकल जागरूकता यात्रा शुरू की थी। 55 जिलों में यह यात्रा पहुंची थी। इस बीच निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई। इसलिए यात्रा को स्थगित कर दिसंबर में अगले अभियान की रणनीति तय करने पर सहमति बनी। शिक्षक नेताओं ने कहा कि रिटायर्ड लोगों को मानदेय पर रखने की कवायद का पूरजोर विरोध किया जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines