Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्रों ने परीक्षा में दी ड्यूटी , शिक्षा मित्रों के परीक्षा में सहयोग न करने का मिलाजुला असर

 जागरण संवाददाता, बरेली : परिषदीय स्कूलों में सोमवार को शुरू हुई अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षा में उत्तर प्रदेश समायोजित शिक्षा मित्र शिक्षक संघ ने सहयोग न करने का ऐलान किया था।
बावजूद इसके नगर क्षेत्र में शिक्षा मित्र अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षा के दौरान ड्यूटी करते नजर आए। शिक्षा मित्रों से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने साफ कह दिया कि बच्चों के हितों से बढ़कर कुछ भी नहीं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा मित्रों के परीक्षा में सहयोग न करने का मिलाजुला असर नजर आया।
प्राथमिक विद्यालय बमनपुरी में कार्यरत शिक्षा मित्र कृपाल सिंह यादव ड्यूटी करते मिले। प्राथमिक विद्यालय बिहारी पुर द्वितीय में शिक्षा मित्र शबाना भी परीक्षा कराती हुई मिलीं। वहीं, प्राथमिक स्कूल जकाती में शिक्षामित्र जरीना भी ड्यूटी करती नजर आई।
वर्जन ----
मझगवां, बहेड़ी, रामनगर आदि ब्लॉकों में जिन शिक्षामित्रों की ड्यूटी लगाई गई थी। उनमें से अधिकांश ने ड्यूटी नहीं की। इसका साफ असर परीक्षा पर नजर आया।

-डॉ. केपी सिंह, जिलाध्यक्ष समायोजित शिक्षा मित्र शिक्षक संघ
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts