Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

समान काम समान वेतन के मामले पर हाईकोर्ट के ऐतिहासिक फैसले से शिक्षकों में दौरा खुशी का लहर

पटना हाईकोर्ट Live : 31-10-2017 TSUNSS गोप गुट
* पटना हाईकोर्ट का फैसला शिक्षक संघर्षों एवं न्याय की जीत : मार्कण्डेय पाठक
* समान काम समान वेतन के मामले पर हाईकोर्ट के ऐतिहासिक फैसले से शिक्षकों में दौरा खुशी का लहर
* TET STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने राज्य भर में निकाला निकाला विजय जुलूस
आज दिनांक 31-10-2017 को TET STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (TSUNSS) बिहार, गोप गुट द्वारा 'समान काम समान वेतन' के लिए दायर केस संख्या 703/2017 सहित अन्य संगठनों द्वारा दायर मामलों में पटना हाईकोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए समान काम के लिए समान वेतन आदेश पारित करते हुए कहा कि लोक कल्याणकारी राज्य में एक ही कार्य के लिए अलग-अलग तरह के व्यवस्था नहीं हो सकती है। इस फैसले की खबर को सुनते हीं सुबे के तमाम नियोजित शिक्षकों के बीच खुशी का लहर दौड़ गया। शिक्षक एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर एक दूसरे को बधाई देने लगे। वहीं TET STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने राजधानी पटना सहित राज्य भर में विजय जुलूस निकाला । पटना में विजय जुलूस को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मार्कण्डेय पाठक ने कहा कि पटना हाईकोर्ट का फैसला लम्बे शिक्षक संघर्षों का परिणाम एवं न्याय की जीत है , जरूरत है कि हम अपने चट्टानी एकता को और मजबूत करें ताकि सरकार के किसी भी तरह के शोषण का सड़क से लेकर न्यायालय तक संघर्ष कर इसी प्रकार जीत हासिल की जा सके। उन्होंने संघर्ष में साथ देने के लिए TET STET नियोजित शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए जीत की बधाई दी। उन्होंने सरकार से मांग किया कि पटना हाईकोर्ट के फैसले को बगैर देरी किए लागू किया जाए एवं हर प्रकार के शोषणकारी नीतियों पर रोक लगे। राजधानी पटना में संघ के प्रदेश सचिव अमित कुमार, नाजिर हुसैन, संजीत कुमार गुड्डू, प्रदेश कोषाध्यक्ष मितेन्दु जी,प्रदेश उपाध्यक्ष राजु सिंह राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रियरंजन सिंह, जयप्रकाश भगत , बालेश्वर यादव , रंजीत कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, प्रेम कुमार सिंह ,मनीष कुमार सिंह  चंचल अविनाश, सरला कुमारी , सीतामढ़ी से मनमोहन शरण, समस्तीपुर से विकास कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए।

संघ की ओर से

मितेन्दु
प्रदेश कोषाध्यक्ष
TSUNSS गोप गुट

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts