उन्होंने मांग की कि ब्लाकों के संकुल प्रभारियों के चयन में नियमों की अनदेखी न की जाए। संघ पारदर्शी ढंग से नियुक्ति की मांग करता है। महासंघ ने प्राथमिक विद्यालय सातनपुर बहरिया के अध्यापक बनवारी लाल पर अराजक तत्वों द्वारा जनलेवा हमला की कड़ी निंदा की भी की। संचालन जिला महामंत्री राम आसरे सिंह ने किया। उपाध्यक्ष सुतीक्ष्ण त्रिपाठी, महामंत्री राम आसरे सिंह, संगठन मंत्री डॉ.जाह्न्वी जोशी, संयुक्त मंत्री उमाशंकर मिश्र, कुसुम मिश्र, संहर्ष चित्रंशी आदि वक्ताओं में शामिल थे।
0 Comments