Breaking Posts

Top Post Ad

अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे शिक्षामित्रों के धरने की कमान अब परिवार के लोग मिलकर सम्भालेगें

इंडिया इमोशन्स न्यूज आलमबाग लखनऊ। ईकों गाडेऱ्न धरना स्थल पर अनिश्चित कालीन अमरण-अन्सन पर बैठे शिक्षा मित्रों के 44 दिन पूरे हो चुके है लेकिन उनकी समास्याओं का अब तक कोई भी निस्तारण नही हो सका है।
वहीं शिक्षा मित्रों के इस अनिश्चित कालीन धरने के दौरान आए दिन किसी न किसी शिक्षा मित्र की तबियत बिगड़ती रहती है आज भी छह शिक्षामित्रों की तबियत खराब हुई जिनका इलाज लोकबन्धु अस्पताल में चल रहा है। लेकिन प्रशासन का ध्यान इस ओर नही जा रहा है।

आम शिक्षक/ शिक्षामित्र एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष उमा देवी ने बताया कि हमलोग बीते 18 मई से अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर बैठै है लेकिन जिसका निस्तारण अभी तक नही हो सका है । वही मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद भी सिर्फ हमलोगों को अश्वासन ही मिला और हमलोगों की समास्याओं का निराकरण अभी तक नही हो सका जबतक हमलोगों की मांग पूरी नही हो जाती हमलोगों का अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा। वहीं दो जुलाई से सरकारी गैरसरकारी सभी स्कूल खुल जाएगें हमसभी शिक्षिक विध्यालय का कार्य करेगें तो हमारे सभी शिक्षकों के परिवार के सदस्य इस अनिश्चित कालीन धरने को तबतक जारी रखेगें जबतक हमलोगों की मांग पूरी नही हो जाती। वहीं इस धरने के दौरान हमारे शिक्षामित्र अर्चना त्रिपाठी, रितेश द्विवेदी, राजीव यादव बलरामपरु अस्पताल में भर्ती है तो दूसरी तरफ विनीता द्विवेदी, दिनेश चंद्र ओझा लोकबंधु अस्पताल मेें भर्ती है और प्रमोद मणि त्रिपाठी इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। लेकिन प्रसासन का ध्यान हमलोगों की तरफ नही जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Facebook