आखिर छह माह बाद एक बार फिर आंगनबाड़ी केंद्रों से प्रसूताओं, किशोरियों और कुपोषित बच्चों को पोषाहार मिलने की संभावना बन गई हैं। शासन की ओर से नियुक्त पोषाहार आपूर्तिकर्ता संस्था ने जनपद में स्थित सात परियोजना गोदामों तक स्टॉक पहुंचा दिया है।
अभी केंद्रों तक पोषाहार पहुंचने में एक सप्ताह का समय और लगने की आशंका है। 1 जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं, किशोरियों व छह माह से तीन वर्ष तक के बच्चों को पोषाहार का वितरण प्रत्येक माह की पांच, पंद्रह व पच्चीस तारीख होना निश्चित है। इसके अलावा तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को प्रतिदिन मॉर्निंग स्नैक दिये जाने की व्यवस्था है। इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रतिदिन का मेन्यू तय कर दिया गया है। इसमें सोमवार व बृहस्पतिवार को प्रिमिक्स लड्डू, मंगलवार व शुक्रवार को मीठा दलिया और बुधवार व शनिवार को नमकीन दलिया का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोषाहार व मॉर्निंग स्नैक के वितरण पर्यवेक्षण व सत्यापन के लिए पोषण मिशन की गाइडलाइन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में न्यायपंचायतवार और नगर क्षेत्र में वाडरें का क्लस्टर बनाकर पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी सीडीपीओ व सुपरवाइजरों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वह निर्धारित मेन्यू के अनुरूप पोषाहार व मॉर्निंग स्नैक का वितरण सुनिश्चित कराएं।’