मैनपुरी: डीसी एमडीएम की चयन प्रक्रिया एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। गुरुवार को कि इस पद के लिए आवेदन करने वाले एक अभ्यर्थी ने मुख्यमंत्री से की गई शिकायत में चयन पक्रिया में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ता ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
1शिकायतकर्ता सचिन दुबे ने बताया कि उन्होंने अप्रैल में डीसी एमडीएम के पद के लिए आवेदन किया था। जिसके लिए 31 मई को चयन प्रक्रिया पूरी की गई थी। सचिन का अरोप है कि चयन प्रक्रिया में बीएसए के स्टेनो प्रदीप चौहान की पुत्री अमृता चौहान के चयन के लिए गड़बड़ी की जा रही है। जो बिल्कुल गलत है। इसके लिए चयन समिति के आने से पहले ही अमृता का टाइ¨पग टेस्ट ले लिया गया। जिसे बाद में बदल दिया गया। उनका कहना है कि अगर ये आरोप निराधार है तो सक्षम अधिकारी के सामने दोबारा से टाइ¨पग टेस्ट करा लिया जाए। वहीं नियमानुसार इस पद पर पुरुष को वरीयता भी दी जानी चाहिए।
0 Comments