फर्रुखाबाद बीएसए ऑफिस के डिस्पैच रजिस्टर के खाली पन्नों पर क्रास लगाया, सांसद ने पकड़ी थी अनियमितता

फरुखाबाद : बेसिक शिक्षा कार्यालय के डिस्पैच रजिस्टर के खाली पन्नों पर प्रभारी बीएसए ने क्रास लगाकर रजिस्टर को प्रमाणित कर दिया।
सांसद मुकेश राजपूत ने गुरुवार को बीएसए कार्यालय में डाक पटल में अनियमितता पकड़ी थी। स्थानांतरित बीएसए के कार्यमुक्त होने के बाद बनाए गए नए डिस्पैच रजिस्टर में प्रारंभ के दो पन्ने खाली पाए गए थे। रजिस्टर प्रमाणित भी नहीं था। सांसद ने आरोप लगाया कि पूर्व बीएसए बैक डेट में कार्य कर रहे थे। इसीलिए रजिस्टर में दो पन्ने खाली छोड़े गए। अनुदानित जूनियर हाईस्कूलों में पुरानी तिथि से शिक्षकों की भर्ती की अनुमति व अन्य पत्र रजिस्टर में दर्ज कराए जाने का आरोप लगाया था। प्रभारी बीएसए बेगीश गोयल ने बताया कि उन्होंने डिस्पैच रजिस्टर के खाली पन्नों में क्रास लगा दिया है। बीएसए की मुहर लगाकर रजिस्टर प्रमाणित कर दिया गया। बेसिक शिक्षा के किसी लिपिक को डाक पटल का चार्ज दिए जाने की बात भी उन्होंने कही।’