बाराबंकी: गैरशैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी लगाने पर भड़के शिक्षामित्र

यूपी के बाराबंकी जिले में शिक्षामित्र इस वक्‍त भड़के हुए हैं. उनके गुस्‍से की वजह है गैरशैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी लगाया जाना है. इसके विरोध को लेकर उन्‍होंने अपनी आवाज बुलंद की है. शिक्षामित्रों की मांग है कि उन्‍हें  गैरशैक्षणिक कार्यो  मुक्‍त रखा जाए.

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ विनोद कुमार वर्मा का कहना है कि 25 जुलाई 2017 को समायोजन रद्द होने के बाद से  शिक्षामित्र  परेशान हैं. एक तरफ समय से उन्‍हें मानदेय नहीं  दिया जा रहा है. वहीं उन्‍हें ऐसे काम में लगाया जाता है, जिनका शैक्षिणक कार्य से कोई लेना-देना नहीं है. इसके बावजूद हर बार उन्‍हें ऐसी कार्यो में लगा दिया जाता है.