Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षामित्रों में गुस्सा, सरकार को चेताया

जागरण संवाददाता, देहरादून: नियुक्ति की मांग कर रहे शिक्षामित्रों ने सरकार के रवैये पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र मागों पर कार्रवाई नहीं की गई तो अब आदोलन को तेज किया जाएगा। बुधवार को शिक्षा निदेशालय में शिक्षामित्र क्रांतिकारी महासंघ का धरना 17वें दिन भी जारी रहा।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्ण सिंह राणा ने कहा कि पूर्व में सचिवालय कूच के दौरान शिक्षा मित्रों को 26 जून को सीएम से वार्ता कराने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन, वार्ता के लिए सरकार की तरफ से कोई संदेश नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में प्रशिक्षित डीएलएड शिक्षा मित्रों की भाति वर्तमान शिक्षा मित्रों को नियुक्ति दी जाए। यदि इस मसले पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो गुरुवार को आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। इस दौरान ऊषा कोठियाल, शीला कैंतुरा क्रमिक अनशन पर बैठे। जबकि धरने पर दीपाली, गीता पाठक, बबीता, जगदंबा, नीलम थापा, भगवान सिंह गुसाईं, हरि सिंह, गिरीश भट्ट, रजोश रावत, तेजपाल, गुलाब सिंह, मातबर सिंह, नत्थी सिंह, सतीश भट्ट, चित्रा राणा, अरुणा आदि मौजूद रहे। बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षितों ने भरी हुंकार देहरादून: उच्च प्राथमिक विद्यालयों में व्यायाम शिक्षकों की नियुक्ति और इंटर कॉलेज में व्यायाम प्रवक्ताओं के पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर प्रशिक्षित बेरोजगारों ने परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शन किया। बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए बेरोजगारों ने प्रदेश सरकार से माग करते हुए कहा कि वह लंबे समय से परेड ग्राउंड धरना स्थल पर मागों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन, विभाग और सरकार उनकी मागों पर अमल नहीं कर रही, जिसे लेकर बेरोजगारों में सरकार के प्रति भारी रोष व्याप्त है। प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चंद्र पाडेय ने कहा कि जब तक सरकार प्रदेश के स्कूलों में व्यायाम विषय मे शिक्षक या प्रवक्ताओं की नियुक्ति नहीं करती उनका आदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान हरेंद्र खत्री, अर्जुन लिंगवाल, देवेंद्र कोरंगा, परीक्षा सकलानी, अलोक नैथानी, कमल रावत, देवेंद्र खोलिया आदि मौजूद रहे। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक मुखर देहरादून: जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने जनपद में सीआरसी और बीआरसी के रुके हुए वेतन को शीघ्र जारी करने की माग की। उन्होंने कहा कि पिछले चार महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है, जिससे शिक्षकों में आक्रोश है। बुधवार को संघ का प्रतिनिधमंडल जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह पुंडीर के नेतृत्व में मयूर विहार में मुख्य शिक्षा अधिकारी एसबी जोशी से मिला। उन्होंने सीईओ को सीआरसी और बीआरसी की वेतन संबंधी समस्या से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पिछले चार माह से वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रघुवीर सिंह पुंडीर ने बताया कि वार्ता में सीईओ ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान जिलामंत्री सूरज मंद्रवाल, भूपेंद्र शाह, होशियार सिंह पुंडीर, अनूप शर्मा, संजीव, सुरेंद्र मनवाल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Facebook