Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रेरकों ने मांगों को लेकर दिया धरना, संविदा बहाली की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

गोरखपुर : प्रेरकों ने संविदा बहाली की मांग को लेकर शुक्रवार को भी नगर निगम स्थित रानी लक्ष्मीबाई पार्क में धरना दिया। प्रेरकों का प्रतिनिधि मंडल महापौर से मिला।
उन्होंने उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से कराने का आश्वासन दिया तथा बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री से बात की। प्रेरकों का कहना है कि सीएम से मुलाकात होने तक उनका धरना जारी रहेगा।1शुक्रवार को धरने की अध्यक्षता प्रेरक समन्वय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कुमार ने की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सवा लाख प्रेरकों के साथ अन्याय हो रहा है। उनकी संविदा समाप्त कर दी गई है और बकाया 40 महीने का मानदेय भी नहीं दिया जा रहा है। संघ के जिलाध्यक्ष मृत्युंजय पांडेय ने बताया कि प्रेरक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम पांडेय शनिवार को आंदोलन को समर्थन देने आएंगे। धरना स्थल पर जितेंद्र पांडेय, मनोज यादव, सत्यप्रकाश यादव, रुखसाना व प्रियंका सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts