मथुरा समेत प्रदेश के कई जिलों में भर्ती घोटाला सामने आने के बाद विभाग के
अफसरों पर शिकंजा कसा जा रहा है। बीएसए, एबीएसए और बाबुओं की संपत्ति की
जांच कराई जा रही है।
विजिलेंस और एसटीएफ को इसके लिए लगाया गया है। मथुरा में 108 फर्जी
शिक्षकों का भर्ती घोटाला एसटीएफ ने खोला है। इसमें मुख्य आरोपी बीएसए के
बाबू महेश शर्मा समेत 16 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।
यह घोटाला 30 करोड़ से भी ऊपर का माना जा रहा है। शिक्षक बनाने के लिए
15-15 लाख रुपये लिए गए थे। मथुरा का घोटाला खुलने के बाद से ही प्रदेश भर
से शिकायतें गूंजने लगी हैं।
0 Comments