शिक्षामित्रों ने दी बहिष्कार की चेतावनी

एक संवाददाता, दनकौर दनकौर कैंप कार्यालय पर मंगलवार को आदर्श समायोजित शिक्षामित्र संगठन की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रविंद्र नागर और संचालन जितेंद्र नागर ने किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा समायोजन रद्द करने के बाद प्रदेश सरकार उनका मानदेय देने में लापरवाही बरत रही है। उनका कहना है कि पिछले 3 महीने से शिक्षामित्रों को मानदेय नहीं दिया गया है। जिसके चलते उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। इस दौरान शिक्षा मित्रों ने कहा कि यदि उनको विद्यालय खुलने से पहले मानदेय नहीं दिया गया तो वह शिक्षण कार्य का बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर जगपाल नागर, श्यामवीर नागर, अनिल, लक्ष्मी, नरेश, सर्वेश, अनीता, सविता और राजेश समेत कई शिक्षामित्र मौजूद रहे।