Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यूपी बोर्ड के कमजोर छात्रों को अब मिलेगी रेमेडियल कोचिंग

इलाहाबाद : यूपी बोर्ड के विद्यालयों के अध्ययनरत कमजोर छात्र-छात्रओं के लिए रेमेडियल कोचिंग की शुरूआत की जाएगी। मुख्य रूप से इंटर-हाईस्कूल के तीन विषयों के विशेषज्ञ छात्रों को माहभर विशेष परामर्श देंगे। नगर में यह प्रशिक्षण राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित किया जाएगा।
1रेमेडियल कोचिंग कमजोर स्टूडेंट्स के ज्ञान बढ़ाने के लिए सरकार की अनोखी पहल है। इसके अंतर्गत राजकीय विद्यालय, सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन विद्यालयों के छात्रों को अंग्रेजी, गणित और विज्ञान में मुफ्त कोचिंग की सुविधा मिलेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा का कहना है कि वर्तमान सत्र में पढ़ाई में कमजोर छात्रों को मुफ्त में कोचिंग देने की योजना है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत उपचारात्मक शिक्षण (रेमेडियल कोचिंग) शुरू होगी। 1उन्होंने बताया कि शासन का मकसद राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय हाईस्कूल और नवीन राजकीय हाईस्कूल के छात्र-छात्रओं को गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया कराना है। जल्द ही इसके लिए चयन प्रक्रिया शुरू होगी। इसके अंतर्गत 45 कार्यदिवस में पढ़ाई होगी। कोचिंग के लिए एक्सपर्ट शिक्षकों का पैनल जल्द ही तैयार कर लिया जाएगा। इसके बाद छात्र-छात्रओं को जानकारी दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts