शिक्षामित्रों ने NDTV सीनियर एडिटर रवीश कुमार से की मुलाकात, अपनी समस्याओं से कराया अवगत

*मेरे प्रदेश के समस्त शिक्षामित्र भाइयों और बहनों जैसा कि आप सभी को पता है कि वर्तमान में कुछ समाचार चैनल हमारी पीड़ा को जन जन तक पहुंचाने के लिए वचनबद्ध हैं जिसके चलते आज NDTV सीनियर एडिटर श्री रवीश कुमार जी से मुलाकात हुई लगभग 1 घंटे तक शिक्षामित्रों की समस्याओं के बारे में एवं मेरे द्वारा तैयार
किया गया संपूर्ण डाटा उन्होंने देखा एवं वादा किया की शिक्षामित्रों की पीड़ा को  अपने चैनल के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरे 1 घंटे आपकी पीड़ा को दिखाऊंगा मृत शिक्षामित्रों की फाइल एवं अन्य कागजों को देखकर उनका मन अत्यंत विचलित हुआ सोमवार अथवा मंगलवार को आपकी ज्वलंत पीड़ा को एक नए तरीके से और एक अलग तरीके से जैसा की अभी तक नहीं हुआ है दिखाया जाएगा*

*वहीं मित्रों जिसके चलते आज शाम को पुनः एक बार फिर हम सबके प्रिय आदरणीय अमिताभ अग्निहोत्री जी ने हमारी पीड़ा और सरकार की संवेदनहीनता  को आज फिर अपनी महा बहस में दिखाएंगे रात्रि 8:00 बजे मित्रों मैं समझता हूं कि समाचार चैनलों के माध्यम से हमारी पीड़ा जन जन तक पहुंचे जिसके लिए मैं प्रतिबद्ध हूं और लगा रहूंगा लगभग 1 हफ्ते यहां दिल्ली में रुकूंगा क्योंकि रवि जी ने पूरा डाटा कलेक्ट करने के लिए कहा है हाई कोर्ट से लेकर अब तक का अब तक का क्या-क्या हुआ कितने आंदोलन Andolan हुए सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा हाईकोर्ट ने कहा सांसद विधायक मंत्री कुछ फेमस नाम उन लोगों ने क्या कहा जिस में समय लगेगा मित्रो हर व्यक्ति अपना काम कर रहा है इसलिए आप सभी का हौसला अफजाई करें* *धन्यवाद*

*त्रिभुवन सिंह*
*प्रदेश उपाध्यक्ष शिक्षा मित्र संघ*

*मित्रों आप सभी लोग ईटीवी उत्तर प्रदेश आदरणीय अमिताभ अग्निहोत्री जी को एवं एनडीटीवी रवीश कुमार जी को Twitter के माध्यम से Facebook के माध्यम से धन्यवाद जरूर प्रेषित करें*