Breaking Posts

Top Post Ad

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी 27 जून को शिक्षामित्रों के मंच पर आएं या न आएं यह उनकी मर्जी, परन्तु शिक्षा मित्र संयम से काम लें वनारस की घटना कदापि न दोहराएं

शिक्षा मित्र साथियो प्रदेश का एक एक शिक्षा मित्र की सुभकामनायें ईको गार्डन में धरना दे रहे शिक्षा मित्रों के साथ हैं कि मा0 मुख्यमंत्री जी मंच पर आकर शिक्षामित्रों के भविष्य को सुरक्षित एवम संरक्षित करने के लिए
घोषणा करें कतिपय कारणों से अगर मुख्य मंत्री जी शिक्षामित्रों के मंच पर नही आएं तो सभी शिक्षामित्रों का कर्तव्य वनता है कि हम वनारस की घटना को कदापि न दोहराये क्योंकि सन्युक्त शिक्षा मित्र संघर्ष मोर्चा के 13 दिन चले धरने के दौरान उ0प्र0प्रा0 शिक्षा मित्र संघ प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला व उ0प्र0 दूरस्थ बीटीसी शिक्षक  संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में 8 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल की वार्ता में 3 माह में शिक्षामित्रों की समस्याओं के निस्तारण की वात मा0 मुख्यमंत्री जी ने कही थी उसका भी सभी ख्याल रखना होगा अन्यथा  भीषण गर्मी में आम शिक्षा मित्रो की नेता वहिन उमादेवी की ईको गार्डन 41 दिन की तपस्या सन्युक्त शिक्षा मित्र संघर्ष मोर्चा नेता गाजी इमाम आला व अनिल कुमार यादव की 13 दिन की तपस्या और  एस  एम् फाउंडेशन के नेता धर्मेन्द्र पाण्डेय व उ0प्र0दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सचिन शर्मा क्रांति वागपत के नेतृत्व में लखनऊ के राजभवन से दिल्ली 560 किमी की पग यात्रा आदि सभी की महनत पर पानी फिर जाएगा*
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*ईको गार्डन में सभी शिक्षा मित्र संयम से काम लें*
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*उ0प्र0 दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ अलीगढ़*

No comments:

Post a Comment

Facebook