इलाहाबाद : प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की
नियुक्ति के लिए सात साल पहले हुई टीजीटी-2011, लिखित परीक्षा का परिणाम
मंगलवार को घोषित हो गया। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने इसके आठ
विषयों के परिणाम जारी किए।
जिसमें 516 पदों पर चयन के लिए कुल 1936
अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया गया है। अब इनके साक्षात्कार होंगे। टीजीटी
2011 के अभ्यर्थियों को लंबे समय से इस परिणाम की प्रतीक्षा थी। इसके आठ
विषयों अंग्रेजी, कला, हंिदूी, उर्दू, गृह विज्ञान, वाणिज्य, कृषि और गणित
के परिणाम पर अंतिम अनुमोदन के लिए मंगलवार को चयन बोर्ड की बैठक हुई। 1
चेयरमैन वीरेश कुमार की अध्यक्षता में सदस्यों ने विचार के बाद परिणाम पर
अपनी संस्तुति दी। इसके बाद 516 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा में 1936
अभ्यर्थियों को सफल पाते हुए परिणाम जारी कर दिए गए। बोर्ड के सचिव
दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया
जाना है लेकिन, इसकी तारीख शीघ्र ही घोषित की जाएगी।