Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यूपीपीएससी की असंवेदनशीलता से टूट रहा अभ्यर्थियों का भरोसा

इलाहाबाद : पीसीएस मेंस 2017 की परीक्षा से अभ्यर्थियों का मोह भंग होने के पीछे यूपीपीएससी की असंवेदनशीलता है। आयोग के प्रति अभ्यर्थियों में अविश्वास की भावना व्याप्त है, यही वजह है कि अब तक तीन हजार से अधिक अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा छोड़ चुके हैं।
ये बातें मंगलवार को भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा ने प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत में कही। मोर्चा के अध्यक्ष कौशल सिंह सहित अन्य ने कहा कि आरओ-एआरओ परीक्षा 2016 में पेपर लीक होने, पीसीएस 2015 की प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक होने की घटना पर आयोग स्थिति स्पष्ट नहीं कर रहा है। पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा में भी सामान्य हंिदूी की जगह निबंध का पेपर बांट दिया गया। आयोग की इस अनियमितता से अभ्यर्थियों में आक्रोश है। कहा कि अभ्यर्थी शुरू से ही पीसीएस मुख्य परीक्षा 2017 को टालने की मांग कर रहे हैं लेकिन, उसे पूरा नहीं किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts