प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा को 18 बर्षों से सेवा दे रहे बीटीसी प्रशिक्षित शिक्षामित्रों की समस्याओं का निस्तारण के सम्बन्ध में जनसुनवाई का जवाब : गाजी इमाम आला

मा० मुख्य मंत्री जी से उ०प्र० प्राथिमक शिक्षा मित्र संयुक्त संर्घष मोर्चा के आठ सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल का वार्ता दिनांक 13 जून को हुआ था। संत्याग्रह आन्दोलन के माध्यम से पाँच सूत्रीय माँग फ्त्र मा० मुख्य मंत्री की को सौपा गया था।
शिक्षा मित्रों के पाँच सूत्रीय माँग जिसमे अलग अलग प्रदेशों के माडल,समायोजन बहाली,मानदेय वृद्धि,मृतक शिक्षा मित्राें के परिजनों को नौकरी व मुआवजा व अन्य मुद्दो की माँग किया गया था।
आज मा० मुख्यमंत्री जी के कार्यालय द्वारा अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा/निदेशक उ० प्र० राज्य शैक्षिक अनुसंधान एंव प्रशिक्षण परिषद/निदेशक बेसिक शिक्षा निदेशालय से पुरे प्रकरण का परीक्षण कराकर 15 दिन मे आख्या मा० मुख्य मंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी है।
संयुक्त मोर्चा के सभी नेताओं को उम्मीद है कि शिक्षा मित्रों की माँगे जन्द पूरी होगी।
                 गाजी इमाम आला