प्रयागराज : प्रदेश के 4500 से अधिक अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक (एडेड) कालेजों के रिक्त पद भरने का विज्ञापन जल्द जारी होगा। चयन बोर्ड ने इसके लिए वेबसाइट तैयार करा ली है और उसका सिक्योरिटी आडिट भी हो गया है। दशहरे के आसपास विज्ञापन जारी होना है। चयन बोर्ड इस समय 2016 की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार करा रहा है।
एडेड माध्यमिक कालेजों में प्रधानाचार्य, प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों के चयन का जिम्मा माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर है। चयन बोर्ड ने पिछले वर्ष पहली बार जिलों से वेबसाइट पर रिक्त पदों का ब्योरा यानी अधियाचन लिया। उन पदों की शासन ने टास्क फोर्स से जांच भी कराई और पिछले माह भर्ती पर मुहर लगा दी। इसी बीच शीर्ष कोर्ट ने तदर्थ शिक्षकों के संबंध में आदेश दिया। कोर्ट का यह भी निर्देश है कि चयन प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए। बोर्ड ने विज्ञापन तैयार करके एनआइसी को भेज दिया है। संकेत है कि दशहरे आसपास उसे वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। चयन बोर्ड ने कोर्ट में अक्टूबर में ही विज्ञापन निकालने का वादा किया है। इतना ही नहीं चयन बोर्ड की ओर से यह भर्ती पदों की संख्या के हिसाब से अब तक की सबसे बड़ी हो सकती है।
ये बदलाव भी होंगे : चयन बोर्ड की ओर से चार साल बाद होने वाली भर्ती में कई तरह के बदलाव भी किए गए हैं।
0 Comments