प्रदेश में सपा की सरकार आई तो शिक्षामित्र बनेंगे शिक्षक

 नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि यदि न्यायालय में दस वर्षों तक कार्य देखने वाला वकील जज बन सकता है तो बीस से पच्चीस वर्षों तक शिक्षण कार्य करने वाला शिक्षामित्र शिक्षक क्यों नहीं बन सकता। अखिलेश की सरकार आएगी तो शिक्षा मित्रों को फिर से शिक्षक बनाया जायेगा।



रविवार को भदौरा में कामाख्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज सेवराई में 28वें वार्षिकोत्सवएवं स्थापना दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए रामगोविंद ने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा शिक्षा नीति में बदलाव करती है।
अपने हक के लिए लड़ रहे युवाओं से मजाक किया जा रहा है। उन पर लाठी चलाई जा रही है। जब भी कर्मचारियों ने अपने हक की मांग की उन्हें केवल लाठी मिली। चाहे वह शिक्षामित्र हों, रोजगार सेवक हों या वाराणसी की बेटियां हों।


किसानों की कर्ज माफी के नाम पर अन्न दाताओं से बहुत बड़ा मजाक किया गया। शिक्षामित्रों से झूठ बोला जा रहा है। अखिलेश की सरकार आने पर शिक्षामित्रों को फिर से शिक्षक बनाया जाएगा।