69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में हुई त्रुटियों को सुधारने की मांग के समर्थन में प्रदेशभर से आए अभ्यर्थियों ने सोमवार को शिक्षा निदेशालय में धरना प्रदर्शन किया।
अभ्यर्थियों का आरोप है कि 69000 शिक्षक भर्ती के तहत जारी की गई सूची में कई तरह की गड़बड़ियां की गई हैं। इसमें आरक्षण नियमों की अनदेखी की गई है। साथ ही पिछली लिस्ट में शामिल हाईमेरिट वालों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया गया है। इसकी तुलना में कम मेरिट वालों का चयन कर लिया गया है। इसे सुधारा जाना चाहिए।
0 Comments