68500 सहायक अध्यापक भर्ती के पुनर्मूल्यांकन में सफल 28 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग व नियुक्ति पत्र वितरण टल गया है। बेसिक शिक्षा परिषद ने 12 से 14 अक्तूबर तक इन अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लिए थे।
गाइडलाइन के अनुसार जिलों में काउंसिलिंग और नियुक्ति पत्र का वितरण 22 व 23 अक्तूबर को होना था। लेकिन जिला आवंटन जारी नहीं होने के कारण इसे टाल दिया गया है। सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी सूचना के मुताबिक इन अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग और नियुक्ति पत्र वितरण अब 28 व 29 अक्तूबर को होगा।
0 Comments